HIV के मामले में दूसरे नम्बर पर है हिमाचल का यह जिला

Monday, Dec 18, 2017 - 02:09 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला हिमाचल का सबसे साक्षर जिला है। हिमाचल के नक्शे में भले ही हमीरपुर जिला सबसे छोटा दिखता हो परंतु उपलब्धियों में किसी से पीछे नहीं है। हिमाचल से सेना में सबसे ज्यादा जवान हमीरपुर से ही निकल कर जाते हैं। बात यहां हमीरपुर की उपलब्धियों की नहीं है। बात हमीरपुर में एच.आई.वी. के मामलों की है। कांगड़ा के बाद हमीरपुर जिला ही एड्स के मामलों में पूरे हिमाचल में दूसरे नम्बर पर है। वर्ष 2017 तक जहां कांगड़ा जिला में एच.आई.वी. के 2,629 मामले दर्ज किए, वहीं 1,824 मामलों के साथ हमीरपुर जिला दूसरे नंबर पर है।

वर्ष 2016-17 में कुल 93 मामले दर्ज
हमीरपुर जिला में वर्ष 2016-17 में कुल 93 मामले दर्ज किए गए, वहीं वर्ष 2015-16 में 107 मामले दर्ज किए गए। क्षेत्रफल के हिसाब से हमीरपुर में एच.आई.बी. के मामलों में इजाफा चिंताजनक है। बताते चलें कि हमीरपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में ए.आर.टी. सैंटर है, जहां पर एच.आई.वी. की जांच की जाती है और मरीज को सरकार की ओर से मिलने वाली दवाई फ्री दी जाती है। जब पहले कांगड़ा में ए.आर.टी. सैंटर नहीं था तब वहां से भी मरीज यहां पर आते थे। अब तो सरकार द्वारा हर जिला में ए.आर.टी. सैंटर खोले गए हैं।

2000-09 में हुई थी 50 फीसदी कमी
 बतातें चलें कि वर्ष 2000-09 तक एच.आई.वी. के मामलों में 50 फीसदी कमी आई थी। उस समय इस बीमारी को लेकर लोगों में भय था परंतु अभी फिर से मामलों में बढ़ौतरी हुई है जोकि ङ्क्षचताजनक है। जैसा कि हम सब जानते हैं एच.आई.वी. एक जानलेवा बीमारी है तो ऐसे में इस बीमारी से जितना दूर रहा जाए, उतना ही अच्छा है। जीवन बार-बार नहीं मिलता, ऐसे में समाज के लिए कुछ करने में अपने जीवन का प्रयोग करें। 

अन्य जिलों का स्थान
कांगड़ा व हमीरपुर के बाद ऊना तीसरे नंबर पर है, जहां पर एच.आई.वी. के 973 मामले, उसके बाद शिमला में 874, मंडी में 829, बिलासपुर में 673, सोलन में 455, चम्बा में 208, कुल्लू में 196, सिरमौर में 128, किनौर में 32 व लाहौल-स्पीति में 6 मामले पाए गए हैं जबकि नॉन हिमाचलियों के 314 मामले पाए गए हैं। वर्ष 1992 में हिमाचल में सबसे पहला एच.आई.वी. का मामला पाया गया था। तब से लेकर आज तक हिमाचल में 9,141 मामले एच.आई.वी. के पाए गए हैं।