नाबालिग लड़की से होने जा रहा था ये अनर्थ, फरिश्ता बनकर पहुंच गई पुलिस

Wednesday, Mar 07, 2018 - 09:46 PM (IST)

चम्बा: जिला पुलिस ने एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी को रुकवाया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि 6 मार्च को पुलिस को यह जानकारी मिली कि एक 14 वर्षीय लड़की जोकि तहसील सलूणी क्षेत्र की रहने वाली है, उसकी शादी करवाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस व एक स्वयंसेवी संस्था ने मौके पर पहुंच कर उक्त शादी को न सिर्फ रुकवाने में सफलता हासिल की बल्कि लड़की के अभिभावकों के साथ इस बारे में बातचीत करते हुए उन्हें बाल विवाह के बारे में बताया तो अभिभावकों का कहना था कि वे अनपढ़ हैं, जिसके चलते उन्हें ऐसे किसी कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

पुलिस ने अभिभावकों को दी चेतावानी
पुलिस ने इस बाल विवाह को रुकवाने के साथ-साथ अभिभावकों को चेताया कि अगर उन्होंने उक्त लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले करवाने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ बाल विवाह एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर उक्त परिवार के साथ संपर्क करके लड़की के बारे में जानकारी हासिल करती रहे ताकि अभिभावक लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में न कर सकें।