यह काढ़ा बढ़ाएगा कोरोना वॉरियर्स की Immunity

Monday, May 11, 2020 - 06:17 PM (IST)

धर्मशाला निप्पी बडाल : जिला में कोरोना संकट में डयूटी दे रहे कोरोना वॉरियर्स की इम्यूनिटी बुस्ट करने को आयुर्वेद विभाग ने पहल की है। आयुर्वेद विभाग ने कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष तौर पर जोगिंद्रनगर स्थित आयुर्वेदिक फार्मेसी में यह काढ़ा तैयार करवाया है। जिसके वितरण का सोमवार को धर्मशाला में शुभारंभ किया गया। इस दौरान एडीएम मस्तराम भारद्वाज, डीएसपी हैडक्वार्टर बलदेव शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. कुलदीप बरवाल सहित विभ्िन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में मधिष्टयादि कषाय (काढ़ा) के जिला में 8 हजार पैकेट भेजे गए हैं, जिनका कोरोना वॉरियर्स को वितरण करने के लिए आयुर्वेद विभाग ने विभिन्न विभागों से कोरोना संकट में सेवाएं दे रहे कर्मियों की सूची मांगी है।

विभिन्न विभागों से मिली कर्मियों की सूची अनुसार विभागों को यह काढ़ा उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे कोरोना संकट में डयूटी दे रहे कर्मियों की इम्यूनिटी स्ट्रांग हो सके तथा कोरोना संकट में वे अपनी डयूटी दे सकें। देश के चुनिंदा वैद्यों की सलाह पर यह काढ़ा तैयार किया गया है तथा इसे कोरोना वॉरियर्स को वितरित किया जा रहा है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. कुलदीप बरवाल ने कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए आयुर्वेद विभाग हिमाचल प्रदेश ने जोगिंद्रनगर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी ने इम्यूनिटी बुस्टिंग के लिए मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) तैयार किया गया है। कोरोना वॉरियर्स को निशुल्क यह काढ़ा वितरित किया जा रहा है। जिला कांगड़ा में पहली खेप के तौर पर 8 हजार पैकेट पहुंच चुके हैं, जिन्हें विभिन्न विभागों के कोरोना वॉरियर्स, यानी विभिन्न विभागों के जो कर्मचारी कोरोना संकट में डयूटी दे रहे हैं, उन्हें वितरित किया जाएगा।
 

Edited By

prashant sharma