इस दिन खुलेंगे ऐतिहासिक कार्तिकेय स्वामी मंदिर के कपाट

Sunday, Apr 09, 2017 - 01:28 PM (IST)

भरमौर: भरमौर के प्रसिद्ध कार्तिकेय स्वामी मंदिर कुगती के कपाट 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे खुलेंगे, जो गत 3 नवम्बर को बंद हुए थे। 6 महीनों के बाद इन मंदिरों के कपाट खुलते हैं। यह जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी जोधा राम ने बताया कि पुरानी परंपराओं के आधार पर बैसाखी की संक्रांति के दिन ही हर वर्ष खोले जाते हैं। हालांकि 12 अप्रैल की रात को जगराते का आयोजन मंदिर के बाहर के परिसर में होता है तथा अगले दिन मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। 


बलि प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध
उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार बलि प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए कोई भी किसी प्रकार की बलि के लिए भेड़-बकरी यहां नहीं लाएगा, क्योंकि न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी इसकी कतई इजाजत नहीं देगी। इसी तरह से भरमौर के तमाम शक्तिपीठों के कपाट जिसमें बडग्रां में दिगनपाल, खणवग्गा में बुहारी बाबा, कुवांरसी में इंद्रू नाग और भरमाणी माता सहित कैलाश पर्वत यानि मणिमहेश के भी कपाट खुलते हैं।