इस दिन होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, अभ्यर्थी थानों से प्राप्त करें Call Letter

Tuesday, Sep 26, 2017 - 04:40 PM (IST)

ऊना: ऊना जिला से हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 82 पदों को भरा जा रहा है, जिनमें पुरुष आरक्षी के 59, महिला आरक्षी के 15 तथा आरक्षी ड्राइवर के 8 पद शामिल हैं। यह बात पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव गांधी ने बताई है। इस भर्ती में शारीरिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 2 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक केसी ग्रुप ऑफ इंस्टिच्यूशन पंडोगा में निर्धारित की गई है। लिखित परीक्षा के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को बुलावा पत्र 27 सितंबर तक संबंधित थाना व चौकी में पहुंच जाएंगे। सभी पात्र अभ्यर्थी इस लिखित परीक्षा के पत्र को संबंधित थानों से प्राप्त करें।


देरी से आने वाले को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा
अगर किसी उम्मीदवार को 30 सितंबर तक बुलावा पत्र नहीं मिलता है तो वह दूरभाष नंबर 01975-226048 या भर्ती सैल कार्यालय पुलिस अधीक्षक ऊना से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी योग्य अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा के लिए अपने बुलावा पत्र, पासपोर्ट आकार का एक फोटोग्राफ, नीला या काला पैन तथा कार्ड बोर्ड सहित लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि व स्थान पर सुबह 9 बजे पहुंचने के लिए कहा है। अगर इस लिखित परीक्षा में कोई अभ्यर्थी देरी से पहुंचता है तो उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।