इस दिन से शुरू होंगी 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

Sunday, Jan 21, 2018 - 11:21 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की आंतरिक वार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड के सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि 9वीं की परीक्षा 10 मार्च से 20 मार्च तथा 11वीं की परीक्षा 10 मार्च से 28 मार्च तक संचालित होगी। 9वीं की परीक्षा में 10 मार्च को हिंदी, 12 मार्च को अंग्रेजी, 13 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 14 मार्च को संस्कृत/उर्दू/तमिल/तेलगू/पंजाबी, 15 मार्च को फाइनांशियल लिटरेसी, 16 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 17 मार्च को कला ए, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सिक्योरिटी, कम्प्यूटर साइंस, हैल्थ केयर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, मीडिया एंटरटेनमैंट, 19 मार्च को गणित व 20 मार्च को कला बी की परीक्षा होगी। यह परीक्षा 1.45 से 5 बजे तक होगी। 


11वीं की परीक्षा 10 मार्च से
वहीं 11वीं की परीक्षा में 10 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को इक्रोमिक्स, 13 मार्च को कम्प्यूटर साइंस, 14 मार्च को ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, 15 मार्च को फाइनांशियल लिटरेसी, 16 मार्च को मैथमैटिक्स, 17 मार्च को पब्लिक एडमिनिस्टे्रशन की परीक्षा होगी। 19 मार्च को जियोग्राफी, फिलोस्फी, डांस, फाइन आर्ट्स, 20 मार्च को साइकोलॉजी आई.टी., ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटैल, हैल्थ केयर, एग्रीकल्चर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, टैलीकॉम, 21 मार्च को कैमिस्ट्री, अकाऊंटैंसी, हिस्ट्री, 22 को पॉलीटिकल साइंस, बायोलॉजी, बिजीनैस स्टडी, 23 मार्च को संस्कृत, 24 मार्च को फिजिक्स, हिंदी, 26 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, योगा, 27 मार्च को म्यूजिक, 28 मार्च को फ्रैंच, उर्दू व सोशोलॉजी की परीक्षा होगी।