इस दिन से ब्यास नदी में शुरू होगा रोमांच का खेल, पर्यटक उठाएंगे लुत्फ

Friday, Sep 08, 2017 - 02:57 PM (IST)

कुल्लू: सैलानी पवित्र ब्यास नदी की लहरों पर जल्द दी अठखेलियां कर सकेंगे। 15 सितम्बर के बाद रिवर राफ्टिंग पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा। बारिश में अचानक बाढ़ आने की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने 15 जुलाई से राफ्टिंग को प्रतिबंधित कर रखा था। अब प्रतिबंध खुलने की घड़ी करीब आते देख कारोबारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2 महीने से बंद रखीं राफ्टों को जांचा जा रहा है। राफ्टों को नदी में उतारकर संबंधित कारोबारियों ने इन्हें ठीक करवाते हुए कई बिंदुओं पर जांच की।


15 सितम्बर से ब्यास में उतारने की तैयारी
राफ्ट ठीक है, इस बात की पुष्टि के बाद इन्हें 15 सितम्बर से ब्यास में उतारने की तैयारी कर ली है। वैसे भी इन दिनों में ब्यास नदी का जलस्तर काफी घट गया है और रिवर राफ्टिंग के लिए 15 सितम्बर का इंतजार किए बिना प्रतिबंध को हटाया जाना चाहिए। इससे कुल्लू आ रहे सैलानियों को भी खुशी होगी और कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा। वैसे भी अब कुल्लू में ठंड पड़ने लगी है और आने वाले दिनों में वैसे ही कारोबार प्रभावित होगा।