लोगों की सुविधाओं के लिए लाई गई यह करोड़ों की बसें कही खड़े-खड़े कबाड़ न हो जाए

Tuesday, Jan 01, 2019 - 03:29 PM (IST)

कांगड़ा (निप्पी) :हिमाचल को केंद्र सरकार ने जो तोहफा दिया था वह आज तक सफेद हाथी बनकर रह गया है। क्यों की हमेशा लोग बसों का इन्तजार करते नजर आते हैं लेकिन धर्मशाला में आपको यह मंजर उल्टा नजर आएगा। क्योंकी यहां पर बस की सीटें यात्रियों को बैठाने के लिए तरस गई हैं। लम्बे समय से यह बसें खड़ी हैं और इनको सिर्फ रैलियों और शादी ब्याह में चलाया जा रहा है। इससे पहले भी परिवहन की कई बसें कबाड़ हो चुकी है अब कहीं यह जेएनएनयूआरएम की बसें भी कबाड़ की भेंट न चढ़ जाएं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीँ जब इस बारे में आर एम पंकज चड्ढा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इन सभी बसों को रुट परमिट नहीं मिले हैं और जैसे ही रुट परमिट मिल जाएंगे बसों को चलाया जाएगा।






 

kirti