हनी बी नैटवर्क के बैनर तले खजियार में बनेगा ये सैंटर, पढ़ें खबर

Friday, Sep 07, 2018 - 02:58 PM (IST)

चम्बा: चुराह में शोधयात्रा के सफल आयोजन के बाद हनी बी नैटवर्क टीम की नॉट ऑन मैप के मिस्टिक विलेज में एक इनोवेशन सैंटर खोलने की तैयारी है। यह जानकारी मनुज शर्मा ने देते हुए बताया कि चुराह घाटी में शोधयात्रा के दौरान आई.आई.एम. अहमदाबाद की टीम पद्मश्री अनिल कुमार गुप्ता और प्रोफैसर नवदीप माथुर ने स्कूली बच्चों के नए रचनात्मक और अभिनव विचारों को इकट्ठा कर क्षेत्र की समस्याओं पर भी अपने सुझावों के माध्यम से चुराह के विकास के लिए एक एक्शन प्लान दिया। शोधयात्रा की टीम के विभिन्न प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए पद्मश्री अनिल की हनी बी नैटवर्क टीम खजियार के समीप नॉट ऑन मैप के मिस्टिक विलेज में एक इनोवेशन सैंटर खोलने जा रही है।

यहां खोला जाएगा सैंटर
उन्होंने बताया कि इनोवेशन सैंटर की शुरूआत के लिए चेतन पटेल और उनकी टीम वीरवार को मिस्टिक विलेज भलोली पहुंची, जहां पर इस सैंटर को खोला जाएगा। स्कूली छात्रों के लिए एक नई लाइब्रेरी की शुरूआत भी यहीं से होने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले टीम के लोग स्कूल के अध्यापकों को इस सैंटर को चलाने की ट्रेनिंग देंगे। कुल मिलाकर चम्बा क्षेत्र के सभी होनहार छात्रों के रचनात्मक और अभिनव विचारों को बढ़ावा देने और उनके इनोवेशन एवं सुझावों को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी इन्हीं अध्यापकों की रहेगी।

Vijay