चंडीगढ़-देहरादून NH पर बिना पैरापिट के यह पुलिया राहगीरों के लिए बनी खतरा

Saturday, Jan 12, 2019 - 10:06 AM (IST)

नाहन : नैशनल हाईवे चण्ड़ीगढ़-देहरादून पर जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर दो-सड़का में दशकों पुरानी पुलिया पर पैरापिट धवस्त हो जाने के बाद वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। कुछ अर्सा पहले एक वाहन टकराने से पुलिया किनारे बना पैरापिट नाले में जा गिरा था। सूत्रों के अनुसार इस हादसे में एक मौत भी हुई थी। बावजूद इसके नैशनल हाईवे अथॉरिटी ने कोई कार्रवाई नहीं की। दो-सड़का पर बकायदा पुलिस बूथ भी बना है। जहां नियमित पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिया पर पैरापिट न होने से नाले में वाहनों के गिरने की आंशका लगातार बनी रहती है। रात्रि के समय तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। राहगीरों के लिए भी यह पुलिया खतरे से खाली नहीं है।


 

kirti