जब पंचायत समिति की चुनाव प्रक्रिया में पोलिंग पार्टी से हो गई ये बड़ी लापरवाही

Tuesday, Jan 19, 2021 - 11:21 PM (IST)

धीरा (गगन): विकास खंड सुलह की ग्राम पंचायत थुरल (काना सुआं) में दूसरे चरण के चुनाव में मतदान के लिए नियुक्त कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक वार्ड में पंचायत समिति की चुनाव प्रक्रिया रोकनी पड़ी। बताते चलें कि सुलह विकास खंड में पंचायत समिति के वार्ड नंबर-23 थुरल की एक पंचायत थुरल (काना सुआं) में चुनाव प्रक्रिया समयानुसार आरम्भ की गई और करीब दोपहर 2 बजे तक चलती रही परंतु इसी बीच पंचायत के वार्ड नंबर-3 में पंचायत समिति के मतपत्रों में 5 की बजाय 4 ही उम्मीदवारों के नाम अंकित किए गए थे, जिसकी जानकारी संबंधित सहायक चुनाव अधिकारी को लगी जिसकी सूचना पंचायत समिति सुलह के चुनाव अधिकारी को दी गई।

सूचना मिलने पर एसडीएम धीरा विकास जम्वाल, चुनाव अधिकारी पंचायत समिति एवं तहसीलदार धीरा मेघना गोस्वामी, चुनाव अधिकारी पंचायत एवं विकास खंड अधिकारी सुलह सिकंदर मतदान केंद्र पहुंचे और सारी स्थिति का जायजा लिया। इस दल के सदस्यों ने इन मतपत्रों में 5 के स्थान पर 4 प्रत्याशियों के नाम ही अंकित किए थे जिस कारण मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस वार्ड में पंचायत समिति के चुनाव को रोक दिया तथा इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियों के लिए आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी। इस सम्बन्ध में चुनाव अधिकारी पंचायत समिति मेघना गोस्वामी ने बताया कि इस सारे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उधर, धीरा के एसडीएम विकास जम्वाल ने बताया कि इसके लिए पोलिंग पार्टी जिम्मेदार है।

Vijay