देवली के सेर गांव में 15 दिनों से प्यासे लोग, महिलाअों ने दी यह चेतावनी

Thursday, May 24, 2018 - 05:18 PM (IST)

सोलन(चिन्मय) : सोलन के बसाल पंचायत के देवली के सेर गांव में पानी की भारी किल्ल्त चल रही है। आलम यह है कि बसाल वासियों को करीबन 15 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। आईपीएच विभाग द्वारा गांव वासियों को रोज विभाग द्वारा आश्वासन मिल रहे थे लेकिन पानी कब मिलेगा इस की कोई जानकारी गांव वासियों को नहीं मिल रही थी। इसीलिए आज भारी संख्या में गांववासी रोष व्यक्त करने खुद आईपीएच विभाग पहुंचे और अधिशासी अभियंता सुमित सूद को चेतावनी भी दी कि अगर जल्द पानी न छोड़ा गया तो वह विभाग के बाहर उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेवार विभाग होगा।

महिलाअों ने दी चेतावनी 
गांव की महिलाओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वह पिछेल 15 दिनों में पानी को तरस रहे है लेकिन विभाग उनकी कोई सुध नहीं ले रहा था। आज वह विभाग अधिकारी को शिकायत करने और चेतावनी देने आए है कि अगर उन्हें पानी नहीं मिलेगा तो वह विभाग के बाहर खाली बाल्टियां और गंदे कपड़े ला कर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेवार आई पी एच विभाग होगा। वहीँ जब इस बारे में आई पी एच विभाग के अधिशासी अभियंता सुमित सूद से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वहां मोटर खराब थी। जिसकी वजह से गांववासियों को पानी नहीं मिल पाया। लेकिन आज मोटर को ठीक करवा दिया गया है और जल्द ही गाँववासियों  को पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

kirti