अवैध खनन को रोकने के लिए तीसरी आंख बनेगी सहारा

Wednesday, Sep 19, 2018 - 05:03 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): खड्डों में अवैध खनन पर नुकेल कसने के लिए खनन विभाग सी.सी.टी.वी. कैमरों का सहारा ले रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में सीमावर्ती क्षेत्र  की खड्डों की कुछ ऐसी जगहों पर विभाग द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा रहे है जहां पर खनन के अधिक मामले सामने आये हैं। इसके तहत जयसिंहपुर स्थित खड्ड में एक स्टोन क्रशर के पास एक सप्ताह पूर्व सी.सी.टी.वी. लगा दिया गया है। इन कैमरों में होने वाली हलचल की निगरानी संबंधित माइनिंग गार्ड के द्वारा की जा रही है।

दिन में 100 मीटर और  रात को 20 मीटर तक होगी हर हलचल पर नजर

जानकारी के मुताबिक दिन में सी.सी.टी.वी. कैमरे 100 मीटर व रात को 20 मीटर तक खनन पर निगरानी रखेंगे।  इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में सी.सीे.टी.वी. कैमरों की स्थापना के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला के खनन अधिकारियों को उचित स्थान चयनित करने के निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों के उन अति संवेदनशील क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा रहे हैं जहां अवैध खनन की सबसे अधिक शिकायतें या मामले सामने आए हैं। 

Jinesh Kumar