कुल्लू में कोरोना से तीसरी मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 04:00 PM (IST)

कुल्लू : (संजीव जैन) : जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़ने शुरू हो गए हैं तो वही मौत का आंकड़ा भी नजर आने लगा है। जिला कुल्लू में अब तक 3 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो मरने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में अभी सुबह के समय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने नियमों के अनुसार जब बुजुर्ग के शव का कोरोना टेस्ट लिया तो वह पॉजिटिव पाया गया। वही पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने भी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगा रही है ताकि उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार खराहल घाटी के न्यूली पंचायत के एक बुजुर्ग को सुबह के समय क्षेत्रीय अस्पताल में लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग डायबिटीज से पीड़ित था और आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से न हुई हो। 

जिला कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि नियमों के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सीएमओ का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार जिला में रेपिड किट माध्यम से भी टेस्ट किए जा रहे हैं और लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर लोग आवश्यक कार्य के चलते ही अपने घरों से बाहर निकले। इससे पहले भी एक गुजरात के व्यापारी व एक महिला की मौत हुई थी जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं प्रशासन भी नियमों के अनुसार उनके परिजनों व संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News