सेना भर्ती का तीसरा दिन : 2486 युवा दौड़ में बाहर, 606 ने पास किया ग्राऊंड

Thursday, Oct 04, 2018 - 10:25 PM (IST)

मंडी: पड्डल मैदान में आयोजित सेना भर्ती में भाग लेने आए बलद्वाड़ा, भदरोता, धर्मपुर, कोटली, लडभड़ोल व सदर तहसील के युवाओं को छाती की चौड़ाई कम होने पर मैदान में पहुंचना मुश्किल हो गया, जिन्होंने नाप-पनाई की पहली बाधा दूर की तो वे मैदान में पहुंचे जरूर लेकिन फिर 1600 मीटर की दौड़ में बाहर हो गए।

पड्डल में चल रही सेना भर्ती के तीसरे दिन 606 युवाओं ने दौड़ की पहली बाधा पार कर ली है। वीरवार को लाहौल-स्पीति जिला के सभी 66 उम्मीदवारों व जिला मंडी की बलद्वाड़ा, भदरोता, धर्मपुर, कोटली, लडभड़ोल व सदर तहसील के युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया था, जिसके लिए कुल 3882 युवाओं ने भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया था।

इसमें से 3092 युवा ही मैदान तक पहुंचे और शेष शारीरिक मापदंड पूरे न कर पाने व कागजी औपचारिकताएं अधूरी होने के कारण बाहर हो गए। 3092 युवाओं में से 606 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ पूरी कर ग्राऊंड पास कर लिया है जबकि 2486 युवा मैदान में दौड़ पूरी नहीं कर पाए। यह जानकारी सेना भर्ती मंडी कार्यालय के निदेशक सोमराज गुलिया ने दी है।

Vijay