चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़ लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

Thursday, Jan 18, 2018 - 02:15 AM (IST)

टाहलीवाल: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नंगलखुर्द के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में चोरों द्वारा मंगलवार रात को कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर करीब एक लाख 80 हजार के कम्प्यूटर व उसके उपकरण चोरी कर लिए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य विवेक राणा ने बताया कि 10 कम्प्यूटर, 2 सी.पी.यू, 1 प्रिंटर व 2 नैटवर्किंग कनैक्टिविटी सिस्टम कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर चोरी किए। बुधवार सुबह जब स्कूल के चपरासी द्वारा स्कूल खोला गया तो उसने कम्प्यूटर रूम का ताला खुला पाया व जब अंदर देखा तो सारे कम्प्यूटर गायब थे जिसकी सूचना अध्यापक के माध्यम से स्कूल के प्रधानाचार्य को दी गई।

प्रधानाचार्य ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
प्रधानाचार्य ने स्कूल के कम्प्यूटर रूम से करीब 1 लाख 80 हजार के मूल्य के कम्प्यूटर व उनसे संबंधित महंगे उपकरण चोरी होने की शिकायत पुलिस चौकी टाहलीवाल में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके का मुआयना कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में आधा दर्जन के करीब सरकारी स्कूलों में चोरियां हो चुकी हैं। कहीं कम्प्यूटर तो कहीं गैस सिलैंडर चोरी किए जा रहे हैं परंतु पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हुई है।