चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

Friday, Jan 19, 2018 - 01:40 AM (IST)

गरली/देहरा: देहरा उपमंडल के अंतर्गत गांव चनौर में बुधवार रात चोरों द्वारा मुख्य बाजार व तियामल रोड स्थित इलैक्ट्रॉनिक्स की 2 दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर डाला। मिली जानकारी के अनुसार तियामल रोड स्थित दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि सुबह उसे बाजार से फोन आया कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब उसनेे मौके पर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा डिस्प्ले के लिए दीवार पर लगाई गई एल.जी. कम्पनी की 10 एल.ई.डी., जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए है, 3 होम थिएटर, 3 इलैक्ट्रॉनिक चूल्हे, नकदी लगभग 10 हजार रुपए तथा साथ में बिक्री बिल बुक भी चोर साथ ले गए हैं। वहीं मुख्य बाजार चनौर में स्थित फोटो स्टूडियो तथा इलैक्ट्रॉनिक गुड्स की दुकान दुकान के मालिक विक्रम पठानिया ने बताया कि सुबह रोज की तरह जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे। उसने बताया कि चोर अपने साथ लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए के 2 कीमती कैमरे व अन्य छोटा सामान जिसकी गिनती नहीं है, उसे भी ले गए हैं।

फेरी लगाने वाले लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया
देहरा पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि बीती रात वह खुद पुलिस गश्त टीम के साथ लगभग 12.30 बजे के करीब चनौर के मुख्य सड़क से निकले थे। उन्होंने कहा कि दोनों दुकानों में चोरी की वारदात हुई है और चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है। जांच जारी है तथा शक के आधार पर पुलिस द्वारा बाहरी राज्य से फेरी लगाने वाले लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास किसी भी प्रकार का परमिट नहीं है। थाना प्रभारी ने आम जनमानस से अपील की है कि बिना पुलिस व पंचायत परमिट के इन बाहरी राज्य के लोगों को अपने घरों में न रखें तथा इनका पंजीकरण करवाएं। मौके पर देहरा उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक लालमन शर्मा भी मौजूद थे।