चोरों ने भगवान के खजाने में लगाई सेंध, दानपात्र तोड़ ले उड़े पैसे

Sunday, Feb 18, 2018 - 01:33 AM (IST)

देहरा: शुक्रवार रात को नैहरनपुखर में माता राज राजेश्वरी के मंदिर में सेंध लगाते हुए मंदिर में रखे हुए दानपात्र को तोड़कर नकदी पर हाथ साफ किया है। मंदिर के पुजारी अनीश पंडित ने बताया कि वह हर रोज की तरह जब सुबह 6:30 के लगभग मंदिर में आए तो उन्होंने मंदिर के बाहर रखे हुए दानपात्र को टूटा हुआ पाया, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान एवं मंदिर कमेटी को दी गई। इसके बाद इसकी सूचना देहरा पुलिस को दी गई।

दानपात्र से उड़ाई 15 हजार की नकदी 
मंदिर के पुजारी अनीश के अनुसार चोर 15 हजार के लगभग नकदी दानपात्र को तोड़कर ले गए हैं। पुजारी ने बताया कि एक महीने के बाद मंदिर कमेटी दानपात्र को खोलकर उसमें एकत्रित धन को निकलती है जिसमें कि हमेशा 7 या 8 हजार के लगभग राशि निकलती है किंतु इस बार शिवरात्रि का त्यौहार एवं मंदिर में एक कार्यक्रम होने के कारण चढ़ावा ज्यादा होने की संभावना थी।

2 बार पहले भी हो चुकी है चोरी 
पुजारी अनीश ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में 2 बार चोरी हो चुकी है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी। डी.एस.पी. देहरा लाल मन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत आई है पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं मामले की छानबीन की जा रही है।