चोरों ने कपड़े की दुकान में लगाई सेंध, लाखों के माल पर किया हाथ साफ

Wednesday, Nov 29, 2017 - 08:48 PM (IST)

नंगल: चोरों ने मंगलवार रात को नंगल-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर कस्बा ब्रह्मपुर बाजार में एक कपड़े की दुकान से करीब 15 लाख के कपड़े व अन्य सामान चोरी कर लिया। सैनी क्लॉथ हाऊस के मालिक बलवीर सिंह सैनी पुत्र प्रकाश सैनी बंदलैहड़ी ने बताया कि वह मंगलवार सायं 7 बजे के करीब दुकान बंद कर घर चला गया और बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह दुकान खोलने के लिए आया तो दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस व अन्य परिजनों को दी। उसने बताया कि चोर दुकान से कुछ सामान को छोड़कर पूरी दुकान का सामान चुरा ले गए हैं। इसके अलावा दुकान में करीब 1 लाख रुपए का मनियारी का कीमती सामान चोरी हुआ है।

घटनास्थल से एकत्रित किए फिंगर प्रिंट
वारदात की सूचना मिलते ही नंगल पुलिस के ए.एस.आई. महिंद्र पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा चोरी की सूचना नंगल के एस.एच.ओ. पवन कुमार चौधरी व अन्य उच्चाधिकारियों को दी। कुछ ही देर में एस.एच.ओ. पवन कुमार, डी.एस.पी. रमिंदर सिंह काहलों भी घटनास्थल पर पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने भी चोरी की वारदात का जायजा लिया और टीमें गठित कर मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंची फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने भी वहां से फिंगर प्रिंट एकत्र किए। डी.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से चोरों को पकडऩे के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।