चोरों ने टायरों और बैटरी पर हाथ किए साफ

Wednesday, Sep 01, 2021 - 11:38 AM (IST)

डमटाल (सिमरन): डमटाल के एक व्यापारी द्वारा राम गोपाल मंदिर के प्रांगण में लगाई गई जीप के चारों टायर और बैटरी चोर ले गए और जीप को ईंटों के सहारे खड़ा कर रफूचक्कर हो गए। पीडि़त ने डमटाल थाना में चोरी की वारदात को लेकर अपनी शिकाय सौंपी है। डमटाल मंडी के बाहर दुकान करने वाले एक व्यापारी सुरिंदर पाल शर्मा पुत्र पदम नरेन शर्मा की एक महिंद्रा जीप जिसको व्यापारी ने साथ ही राम गोपाल मंदिर के खुले मैदान में रात को लगा दिया और अपने घर चला गया।
अगली सुबह जब व्यापारी जीप लेने पहुंचा तो देखा कि जीप के सारे टायर गायब हैं और चोर जीप को ईंटों के सहारे कर गए थे। इसके अलावा जीप की बैटरी पर भी चोर हाथ साफ कर गए थे। व्यापारी ने इसकी शिकायत डमटाल पुलिस थाना में दी जिसके बाद डमटाल पुलिस जांच में जुट गई है। डमटाल पुलिस थाना के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही आरोपियों तक पुलिस अपनी पकड़ बनाएगी।

News Editor

Rajneesh Himalian