बैंक व दुकानों के ताले तोड़ लाखों का सामान व CCTV System ले उड़े चोर

Sunday, Aug 20, 2017 - 08:53 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर जिला के अंतर्गत आते घागस में शनिवार रात को चोरों ने 2 दुकानों व एक बैंक का ताला तोड़ लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ  कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना का पता रविवार सुबह उस समय लगा जब घागस में दुकान करने वाला देवराज सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा, उसने देखा कि उसकी दुकान का आधा शटर खुला है और उसकी दुकान के साथ दूसरी दुकान का शटर और बैंक का शटर भी खुला हुआ है। देवराज इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान करता है। चोरों ने उसकी दुकान से इलैक्ट्रॉनिक्स का सामान व 5 हजार रुपए की नकदी उड़ा ली। उसके मुताबिक दुकान से चोरों ने कुल 2 लाख रुपए की चोरी की है। देवराज के पड़ोसी दुकानदार हेमराज जोकि स्कूटर मैकेनिक की दुकान करता है, चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़ कर वहां से भी कुछ सामान पर हाथ साफ किया। 

बैंक के सी.सी.टी.वी. कैमरों का सिस्टम भी ले उड़े 
वहीं चोरों ने हिमाचल ग्रामीण बैंक के शटर को भी तोड़ दिया। हालांकि चोर यहां चोरी करने में सफल नहीं हो पाए लेकिन वे बैंक के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों का सिस्टम, हार्ड डिस्क व प्ले स्क्रीन अपने साथ ले गए हैं ताकि उनकी पहचान न हो सके। गौरतलब है कि बैंक में चोरी की घटना को रोकने के लिए सायरन लगा होता है पर घागस में खुले इस बैंक को अभी मात्र 2 महीने का समय हुआ है और इस बैंक के अंदर सायरन नहीं लगा था। यदि बैंक में सायरन होता तो उसकी आवाज सुन कर लोग एकत्रित हो जाते और चोरी होने से बच जाती। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।