चोरों ने घर को बनाया निशाना, लाखों के गहने व नकदी पर किया हाथ साफ

Thursday, Aug 02, 2018 - 09:07 PM (IST)

राजा का तालाब: पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र भराल में एक घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी हो गई। घर की मालिक सुदेशना अत्री के अनुसार वह अपने दामाद विजय कुमार व पुत्री के साथ 17 जुलाई को आंध्र प्रदेश गई थी। इस बीच घर में रह रही किरायेदार रेखा रानी अपने परिवार सहित मौजूद थी। 21 जुलाई को उनकी किरायेदार छुट्टी के चलते अपने बच्चों के साथ अपने घर चली गई। 31 जुलाई सुबह जब वह घर वापस आई तो उसने घर के तालों को टूटा पाया, जिसकी सूचना लोगों को दी। वहीं चोरी की घटना की सूचना मिलने के उपरांत पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से सुदेशना अत्री को जानकारी दी।

20 तोले सोने व 40 तोले चांदी के गहने व नकदी चोरी
पुलिस को दी जानकारी में सुदेशना अत्री ने बताया कि उसके घर से लगभग 20 तोले सोने के गहने, 40 तोले चांदी व एक लाख अस्सी हजार की नकदी चोरी हुई है, जबकि किरायेदार के घर के भी चोरों ने 10 हजार नकद व सोने की बालियां पर हाथ साफ किया है। इससे पहले राजा का तालाब-ज्वाली रोड पर शिव मंदिर में लगाई सोलर लाइट की बैटरी चोर चुरा ले गए हैं। वहीं 30 जुलाई को राजा का तालाब में ही चोरों ने एक दुकान की पिछली दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन को निकालकर मन्दिर में रखे रुपयों पर हाथ साफ  किया था। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके उक्त चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay