आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर से दिनदहाड़े लाखों के गहने व नकदी ले उड़े चोर

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 10:47 PM (IST)

गग्गल (अनजान): शुक्रवार को चोरों द्वारा गांव सुक्कड़ में दिनदहाड़े एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर को निशाना बनाने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरों ने गांववासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विद्या देवी के घर को उस समय निशाना बनाया जब घर में कोई भी मौजूद नहीं था। विद्या देवी आंगनबाड़ी केंद्र में ड्यूटी दे रही थी। इस घटना का सबसे पहले पता विद्या देवी की बेटी तनीशा को उस समय चला जब वह दोपहर को स्कूल से घर आई और कमरे के ताले टूटे हुए देखे। विद्या देवी ने बताया कि चोर कमरे की अलमारी तोड़ कर लगभग अढ़ाई लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने तथा नकदी और एक मोबाइल उड़ा ले गए।

उधर, ग्राम पंचायत सुक्कड़ के प्रधान ओम बहादुर गुरंग ने बताया कि महिला का पति कुशल देव कंदरोड़ी में आर्मी के आयुध भंडार में नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि मौके पर धर्मशाला पुलिस ने आकर स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि अभी 10 सितम्बर को चोरों ने सुक्कड़ गांव के साथ लगते मसरेहड़ में भी 5 दुकानों के ताले एक ही रात में तोड़े थे। वहीं सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News