2 लाख रुपए के सिगरेट चुराने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:25 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी से बीते दिनों 2 लाख रुपए कीमत के सिगरेट चोरी के आरोपी को कुल्लू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमन आन्नद निवासी व्यासा मोड़ सरवरी, डाकघर ढालपुर, जिला कुल्लू ने थाना कुल्लू में मामला दर्ज करवाया कि ब्यासा मोड़ के नजदीक उनका तिब्बतियन मार्कीट में बीड़ी-सिगरेट व कन्फैक्शरी गुड्स के थोक विक्रेता का कारोबार है। 4 अप्रैल को भी उसकी करीब 8 गाड़ियां सप्लाई के लिए बाहर गईं थीं जोकि शाम को वापस दुकान के पास खड़ी की गईं थीं। सुबह इनमें से एक गाड़ी, जिसमें कन्फैक्शनरी का समान व सिगरेट बीड़ी लोड था, उसका ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ था। गाड़ी के चैक करने पर उसमें से 2 लाख रुपए की कीमत के सिगरेट के डिब्बे गायब थे।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी राम शरण उर्फ यश (20) निवासी गांव चौकी डोभी, पोस्ट ऑफिस पुईद,खराहल वैली जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि आरोपी आवारा किस्म का व्यक्ति है। रात को सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को खोलकर ले जाता है और किसी दूसरे आदमी को बेच देता है। अगर गाड़ी का तेल खत्म हो जाए तो उसको वहां खड़ा करके दूसरी कोई भी गाड़ी खोल कर अन्य जगह पर ले जाता है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी पांच वाहनों की चोरी के मामले में हवालात पहुच चुका है। वहीं अब अन्य चोरी के मामलों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Content Writer

Vijay