ले जा रहे थे नशे की खेप, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Tuesday, Jul 06, 2021 - 11:03 AM (IST)

चंबा (शक्ति प्रसाद) : स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो यूनिट कांगड़ा की टीम द्वारा नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत जिला चंबा में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप के साथ शहर के दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर दिल्ली से नशीले पदार्थों की खेप लेकर जिला में प्रवेश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो यूनिट कांगड़ा की टीम प्रभारी करतार सिंह, एचएचसी मनोहर लालत, एचएचसी मुहम्मद असलम, सीटी संजय कुमार ने सरोल में रूटीन चैकिंग पर थे कि वहां से गुजर रहे दो युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली। युवकों के पास से टीम ने स्पासमोस प्लस 328 कैप्सूल, कोरेक्स 12 बोतलें, नाइट्रोसन 10 और 6.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया। 

पुलिस ने एनडीपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी करवाई कर तस्करों की शिनाख्त अक्षय कुमार पुत्र देशराज ठाकुर आर ओ चंबा,  अमरीश पुरी पुत्र राजिंदर कुमार आरओ चंबा के रूप में कर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार ने कहा कि पुलिस ने दो व्यक्तियों से नशीले पदार्थ बरामद कर उनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21,22,29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।  पुलिस किसी भी सूरत में नशीले पदार्थों का व्यवसाय करने वालों बक्षा नहीं जाएगा आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
 

Content Writer

prashant sharma