अग्निकांड मामला: पल भर में राख के ढेर में बदल गई ये झुग्गियां

Friday, Feb 24, 2017 - 02:43 PM (IST)

ऊना : पुराना होशियारपुर रोड पर स्थित लालसिंगी में प्रवासियों की दर्जनों झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गईं। इस अग्निकांड की घटना में दमकल विभाग द्वारा लगभग 8 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। दोपहर को हुई इस घटना में मुरादाबाद यू.पी. के प्रवासियों की लगभग 60 झुग्गियां राख के ढेर में तबदील हो गईं हैं। दमकल विभाग के कर्मियों ने भी आग बुझाने में मदद की जबकि विभाग की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चंद पलों में राख के ढेर हुई  झुग्गियां
जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब एक प्रवासी महिला दोपहर का खाना बनाने के लिए चूल्हा जला रही थी। तभी हवाओं के तेज झोंको ने आग को तेज कर दिया और झुग्गी को आग ने चपेट में ले लिया। तेज हवाओं के चलते आसपास की झुग्गियां और पास रखे लकड़ियों के ढेर भी आग की लपटों में घिर गए और चंद ही पलों में राख हो गए। अपने आशियाने जलते देख प्रवासियों में चीखो पुकार मच गया लेकिन तेज आग के चलते कोई कुछ नहीं कर पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंच सकी लेकिन सब फायर आफिसर रोशन सिंह, प्रेम कुमार, अश्विनी कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रंजीत सिंह व तरसेम लाल ने आग को बुझाने में स्थानीय लोगों का साथ दिया।