शिमला व चम्बा के स्कूलों में नहीं ली जा रही इन शिक्षकों की हाजिरी

Saturday, May 12, 2018 - 10:51 AM (IST)

शिमला : जिला शिमला व चम्बा के स्कूलों में एस.एम.सी. शिक्षकों की हाजिरी नहीं ली जा रही है। स्कूल प्रधानाचार्य बीते अप्रैल माह से उक्त शिक्षकों की हाजिरी नहीं ले रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने बीते अप्रैल माह में शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया था। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई थी। बावजूद इसके कुछेक स्कूलों के प्रधानाचार्य इस पर पर अमल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में सैंकड़ों शिक्षक परेशान हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने बताया कि जिला शिमला में वरिष्ठ माध्यमिक गौंसारी, खाबल, समोली, भरटू, पंद्राणु, कडयूण, दयोठी, दोफदा, मण्डोडघाट, दाडग़ी, शडार, क्यारी, बोण्डा, करांगला, जिला चम्बा के सुनारा स्कूल, खणी, भरमौर, सीचू नाला, चनौता व गरोला स्कूलों में शिक्षकों को प्रताडि़त किया जा रहा है। जिला शिमला के स्कूलों में शिक्षक बीते 12 फरवरी से सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षकों  का कहना है कि वे 28 मई को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलेंगे।    

पुन: स्कूल प्रबंधन कमेटी गठित करने के निर्देश जारी 
एस.एस.ए. ने सभी डी.पी.ओ. को एस.एम.सी. में गुणात्मक सुधार और इंटीग्रेटिड स्कीम को स्कूल शिक्षा में प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इंटीग्रेटिड स्कीम के तहत स्कूलों को 15 से 45 दिनों में स्कूल प्रबंधन कमेटी को पुन: गठित करने को कहा है। इसके साथ ही इसमें समीक्षा बैठक लेने, छात्रों के लॄनग आऊटकम को सुनिश्चित करने, टर्मिनल टैस्ट और वार्षिक परीक्षा के परिणाम को लेकर सभी एस.एम.सी. के साथ बैठक में चर्चा करने को कहा है। इसके अलावा वाॢषक व जनरल हाऊस की बैठक में सभी शिक्षकों के कक्षावार व विषयवार और ग्रेड अनुसार चर्चा करना, एस.एम.सी., पी.आर.आई. और वार्ड सदस्यों की सहभागिता के साथ स्कूल डिवैल्पमैंट प्लान तैयार करने को कहा गया है। 
 

kirti