पांवटा साहिब में भीख मांग कर रोटी का जुगाड़ कर रहे ये छोटे बच्चे

Friday, Nov 02, 2018 - 11:56 AM (IST)

पांवटा साहिब(रोबिन) : अंकल रोटी खानी है कुछ पैसे दे दो, यह शब्द उन छोटे-छोटे बच्चों के मुंह से सुने जाते हैं, जो बसों में चढ़कर व घूम रहे लोगों से मांगते हुए दिखाई देते हैं। पढ़ने की इस उम्र में बच्चे बसों में चढ़कर भीख मांग व गुब्बारे बेच कर गुजारा कर रहे हैं। अकसर ऐसे बच्चे पांवटा साहिब में दिखाई देते है। यही नहीं आजकल छोटी-छोटी बच्चियां भी बसों में चढ़कर भीख मांगने का कार्य कर अपना पेट पाल रही हैं। गौरतलब है कि देश में जहां हर स्तर पर लड़कियां अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है, वहीं यह गरीबी की हालत से मजबूर होकर बच्चे अपने माता-पिता की रोजी रोटी की तलाश में भीख मांगने का कार्य कर रहे है। हालांकि सरकार चाहे हर बच्चे को शिक्षा देने की बात कर रही हो। वहीं पांवटा साहिब में सरकार का यह दावा झूठा साबित हो रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन पांवटा साहिब में क‌ई बार दबिश दे रही है परन्तु अभी तक उनकी नजर इन बच्चों पर नहीं गए हैं।

kirti