ये स्कूल चल रहा सिर्फ एक अध्यापक के सहारे, जानिए क्यों?

Thursday, May 24, 2018 - 12:26 PM (IST)

चम्बा : राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंजला एकलौते अध्यापक के सहारे चल रही है जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभविात हो रही है। इस संदर्भ में एस.एम.सी. अध्यक्ष की शीतल की अगुवाई में सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डी.सी. चम्बा हरिकेश मीणा से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जंजला स्कूल में पिछले एक साल से मुख्याध्यापक का पद रिक्त चल रहा है जिसे अभी तक भरा नहीं गया है, ऐसे में यह स्कूल एक पैरा अध्यापक के सहारे चल रहा है जिस कारण बच्चे अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से नहीं कर पा रहे हैं।

बच्चों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक परेशान
बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होता देख अभिभावकों को उनके भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने बताया कि यह एक लौता अध्यापक ही बच्चों का मिड-डे मील की देखरेख के साथ अन्य सरकारी कार्यों को भी करना पड़ता है, ऐसे में अगर खाली चल रहे अध्यापक के पद को भर दिया जाता है तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने डी.सी. से गुहार लगाई है कि जंजला स्कूल में रिक्त चल रहे मुख्याध्यापक के पद को भरा जाए ताकि बच्चे अपने पढ़ाई को सुचारुरूप से कर सकें। इस प्रतिनिधिमंडल में राकेश, पवन, सुदेश, ङ्क्षभ्रद, सुरेश, बलदेव, तृप्ता, अनीता, रीना व बिंदू शामिल रहे। 
 

kirti