ग्रामीण इलाकों में कारगर साबित हुई ये योजना, सफर हुआ आसान (Video)

Thursday, Aug 23, 2018 - 04:30 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने चम्बा के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलकर रख दी है। ये योजना यहां काफी कारगर साबित हो रही है। जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। चम्बा जिला के डल्हौजी तीसा के पहाड़ी इलाकों में लोगों का सफर अब और भी आसान हो गया है। कई गांव में प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़कें पहुंच पाई है।


आपको बताते चलें कि सड़कें नहीं होने से लोगों को 7-8 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करना पड़ता था जिससे लोगों और आम बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने लगी है और गांव के लोगों को घर द्वार सड़क सुविधा होने से उनकी परेशानी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। आज ऐसे में गांव में योजना पहुंच पा रही है। जहां आजादी के बाद से सड़कें लोगों को नसीब नहीं हुई थी। तीसा की अगर बात करें तो अभी 21 नई सड़कों का निर्माण हो रहा है और डल्हौजी के कई ग्रामीण इलाकों इन दिनों योजना का कार्य प्रगति पर हैं। ऐसे में सच में भारत की तस्वीर बदल रही है। दूसरी ओर तीसा-डल्हौजी के युवाओं में काफी खुशी देखी जा रही है। 

Ekta