6 माह से बस सुविधा को तरस रहे 20 गांवों के ये लोग

Sunday, Sep 16, 2018 - 02:41 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर से नडियाणा-सडियाणा वाया सैंट्रल स्कूल होकर बल्ह, अमरोह व मझोग सहित लगभग 20 गांवों के लिए शाम 4 बजे के बाद कोई बस नहीं जाती है, जिसके चलते यहां के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। उक्त 20 गांवों के लिए 4 बजे के बाद बस सुविधा न होने के कारण स्थानीय लोगों ने आर.टी.ओ. हमीरपुर से उक्त रूट पर बस चलाने की मांग की थी, जिस पर आर.टी.ओ. हमीरपुर ने निगम के आर.एम. को उक्त रोड पर शाम 4 बजे के बाद सरकारी बस चलाए जाने के लिए लिखा था लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी निगम ने ग्रामीणों की इस मांग को पूरा नहीं किया है और उन्हें पैदल ही अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ता है। 6-7 महीने पहले इस रूट पर एक निजी बस चलती थी परंतु बिना रूट के बस चलाने के कारण उसे बंद कर दिया गया। उसके बाद अभी तक इस रूट पर कोई भी बस नहीं चलाई गई है।

kirti