बलोह गांव की महिला पर इन बंदरों ने किया हमला- अबतक 20 लोगों को 6 माह में किया लहूलुहान

Thursday, Sep 20, 2018 - 10:41 AM (IST)

नादौन : गलोड़ क्षेत्र में आजकल उत्पाती बंदरों के कहर से लोग परेशान हैं। ये बंदर आए दिन हमला कर लोगों को घायल कर रहे हैं। बता दें कि मात्र 6 माह के अंतराल में गलोड़ क्षेत्र के अंतर्गत 20 के करीब लोगों को बंदर लहूलुहान कर चुके हैं, वहीं हाल ही में एक अन्य मामले में बंदरों ने बलोह गांव की महिला को घायल कर दिया है। उक्त महिला अपने मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी तो बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान उक्त महिला ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

गौरतलब है कि पहले ही लोगों ने बंदरों के डर से खेती करना बंद कर दी है लेकिन अब ये बंदर लोगों पर भी हमला करने लग पड़े हैं। गांव के रमेश चंद, बाबू राम, सुनीता देवी, प्रमिला देवी, मनजीत कुमार, परमजीत सिंह और अन्य कई लोगों ने सरकार से शीघ्र बंदरों की समस्या से राहत दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले पर जिला वन अधिकारी प्रीति भंडारी ने बताया कि महिला पर बंदरों के हमले की जानकारी मिली है। शीघ्र ही कानूनी प्रावधानों के अनुसार महिला को जो उसके उपचार पर खर्च होगा, उसकी भरपाई विभाग द्वारा करवाई जाएगी।


 

kirti