फसलों को उजाड़ और घरों में उत्पात मचा रहे ये बंदर

Friday, Jun 02, 2017 - 04:08 PM (IST)

फतेहपुर : हिमाचल प्रदेश में ब्लाक फतेहपुर एवं वन खंड कार्यालय धमेटा के अधीन आती पंचायत खटियाड़ व पोलियां के बाशिंदे बंदरों के आतंक व जंगली जानवरों की समस्या से परेशान हैं। खटियाड़ पंचायत के गांव बलेड़ में बंदर न केवल फसलों को उजाड़ रहे हैं बल्कि घरों में घुस कर लोगों को भी नुक्सान पहुंचाने लगे हैं। 2 दिन पूर्व ही बंदरों द्वारा करीब 2 बच्चों व एक ग्रामीण को लहूलुहान कर दिया गया है। अब तो लोग अपने बच्चों को घर के बरामदे में भी अकेला छोड़ना सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं। ब्लाक समिति सदस्य खटियाड़ अरुणा चौधरी, पूर्व बी.डी.सी. सदस्य सुरेंद्र वडिय़ाल, स्थानीय निवासी अजय कुमार, शेषपाल, दिनेश, कविता, पूजा व ज्योति ने बताया कि प्रशासन से भी मामला उठाया गया लेकिन समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो सका है।

वन विभाग  को कई बार करवाया अवगत
बंदरों की समस्या पंचायत में गंभीर है लेकिन पंचायत स्तर पर इससे निपटना मुश्किल है। एस.डी.एम. व जिलाधीश समस्या के समाधान के लिए प्रयास करते हुए बंदरों को पकड़वाने का प्रावधान करें। बी.डी.सी. सदस्य खटियाड़ अरुणा चौधरी ने बताया कि इस बारे में पंचायत ने वन विभाग को कई बार अवगत करवाया मगर विभाग द्वारा लोगों की इन समस्याओं को निपटाने में कोई जहमत नहीं उठाई है। कई बार लोगों ने इस समस्या को पंचायत के समक्ष रखा और लोगों की समस्याओं को देखते हुए सम्बंधित विभागों को लिखा गया मगर आज तक कोई हल नहीं निकला।