HIV व दर्द की दवा सहित ये 7 दवाइयां हुई महंगी, NPPA ने जारी की अधिसूचना

Wednesday, Jan 01, 2020 - 11:28 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): एचआईवी व एंटीबायोटिक की दवाइयाें सहित 7 दवाइयाें के दाम बढ़ गए हैं। एनपीपीए ने इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। जिन दवाइयाें
के दाम बढ़े हैं उनमें अधिकांश दवाइयां काम्बिनेशन में हैं। एनपीपीए द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर ये दवाइयां नहीं बेची जा सकती हैं।

एचआईवी की बिकटेग्रेविर+एम्ट्रीसिटेबाइन+टेनाफाविर टैबलेट 130.61 रुपए प्रति टैबलेट, क्लेरिथ्रोमाइसिन+एसोमप्रेजोल+एमोक्सीलिन टैबलेट की कीमत 148.31 रुपए प्रति स्ट्रिप, क्लोबाजाम 7.04 प्रति टैबलेट, रेनीटाइडिनहाइड्रोक्लोराइड+डाइक्लामाइड हाइड्रोक्लोराइड+सिमेथिकॉन 4.86 प्रति गोली, डारुनाविर+रिटोनाविर 160.71 प्रति टैबलेट व सैफोटेक्सामिन सोडियम के 57.10 रुपए प्रति पैकेट दाम निर्धारित किए गए हैं। एनपीपीए सहायक निदेशक प्रसन्नजीत दास ने इसकी पुष्टि की है।

Vijay