जल्द ही इतिहास के पन्नों पर सिमट जाएंगे किन्नौर जिला की शान कहे जाने वाले ये किले

Saturday, Mar 17, 2018 - 10:23 AM (IST)

रिकांगपिओ : जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र में विशेष स्थान रखता है तथा हर वर्ष भारी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक किन्नौर की सुंदर वादियों के साथ-साथ पुराने ऐतिहासिक किलों को निहारने आते हैं। जिला किन्नौर में वर्तमान समय में कामरू, सापनी, लाबरंग तथा मूरंग में 4 किले स्थित हैं तथा ये किले पांडवों के शासनकाल के समय के बताए जाते हैं परंतु जिला किन्नौर के मूरंग में सदियों पुराना ऐतिहासिक किला समय की मार व हिमाचल प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण आज खंडहर में तबदील होता जा रहा है।

मूरंग किले की हालत वर्तमान समय में खस्ता हो चुकी
इन प्राचीन एवं ऐतिहासिक किलों को बचाने के लिए न तो पुरातत्व विभाग और न ही पर्यटन व भाषा विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया है। ऐसे में किन्नौर जिला की शान कहे जाने वाले तथा पर्यटकों का मुख्य केंद्र बनने वाले ये किले कभी भी इतिहास के पन्नों में सिमट जाएंगे। उक्त चारों किलों में से मूरंग किले की हालत वर्तमान समय में खस्ता हो चुकी है। 

Punjab Kesari