कोरोना वायरस : इन फूलों को नहीं मिला कोई खरीदार, तो हुआ यह हश्र

Saturday, Mar 28, 2020 - 12:45 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): एक ओर जहां सारा देश कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सभी लोग एकजुट हैं। वहीं दूसरी ओर अपने ग्रीन हाउस में फूलों की पैदावार करने वाले किसानों के फूल नहीं बेचे जा रहे। किसानों का कहना है कि फूलों को अनेकों प्रकार की बीमारी से बचाने के लिए दवाइयां तक नहीं मिल रही है। जिससे उनका लाखों रूपए का नुकसान होना शुरू हो गया है। इसी के चलते जिले के नम्होल के फूल उत्पादक किसानों ने अपने ग्रीन हाउस में पैदा हुए लाखों रूपए के फूलोंं को सड़क किनारे फैंक दिया।

 

वहीं अब फूल उत्पादक किसान राजपाल तथा मुनीष का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रभाव तले इन दिनों न तो फूलों को बाहर भेजा जा रहा है और न ही उन्हें फूलों के खरीददार मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि बिना दवा फूलों के पौधे एक माह तक ही रह सकते हैं। अब उनके पास फूलों को सड़क पर फैंकने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। इससे उनकी आर्थिकी पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि फूलों के पौधों की दवाइयों की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया जाए। साथ ही उनकी जो केसीसी बनी है उस पर कोरोना से पैदा हुए आर्थिक संकट पर केसीसी की ब्याज दरों पर छूट दी जाए।

kirti