इस अस्पताल में नहीं हैं ये सुविधाएं, पढ़े पूरी खबर

Saturday, Sep 23, 2017 - 01:29 PM (IST)

सोलन (चिन्मय):अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां रोगी अपना इलाज करवाने आते  है और ठीक होकर घर जाना चाहते है। सोलन, शिमला और सिरमौर 3 जिलों से मरीज अपना इलाज करवाने आते है। मगर बात की जाए क्षेत्रीय अस्पताल  की तो यहां का नजारा कुछ ओर ही है। क्षेत्रीय अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। क्योंकि अकसर अस्पताल में डॉक्टरों , नर्सो व टेक्निकल स्टाफ की हमेशा से ही कमी रही है तो कभी डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती है।



महामारी फैलने का खतरा
बताया जा रहा है कि अस्पताल में मरीजों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा । लोग दो दिन से बाजार से पानी की बोतले खरीदकर अपना गुजारा कर रहे है तो कभी ढाबों से। पानी के अभाव से तीमारदारों व मरीजों में भी अस्पताल प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि पानी के अभाव के कारण शौचालय गंदगी से सटे पड़े है। यहां तक की डॉक्टरों को भी हाथ धोने के लिए पानी नहीं है और अस्पताल में सभी जगह दुर्गन्ध फैली हुई है। जिसकी वजह से उन्हें महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उनका कहना है कि अस्पताल को सुचारू रूप से चलाया जाए।  यदि एेसा नही हो सकता तो यहां पर ताले जड़ दिए जाएं।