12 साल से सेवाएं देने के बाद भी नियमित नहीं हुए ये कर्मचारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 05:10 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): आईपीएच वाटरगार्ड कर्मचारी संघ ने 12 साल बाद वाटरगार्ड को सीधे नियमित करने और पंचायतों के बजाए इस वर्ग को विभाग के अधीन करने की मांग की है। संघ ने भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज पठानिया के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय धर्मशाला में रैली निकालकर जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति व चीफ इंजीनियर आईपीएच के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। साथ ही वाटर गार्डो को जल्द नियमित करने की मांग उठाई। संघ ने चीफ इंजीनियर आईपीएच को ज्ञापन सौंप कर मांगों पर कार्रवाई के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
संघ का कहना है कि 10 दिनों के भीतर वाटरगार्डस की मांगें पूरी न की गई तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेवारी आईपीएच विभाग और प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रदेश भर के वाटरगार्ड कर्मचारी उपस्थित रहे। वाटरगार्ड कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष जीवन कुमार का कहना है कि पूर्व सरकार ने इस वर्ग को आरएंड पी रूल्स के तहत 12 साल बाद नियमित करने का कानून पास किया था, लेकिन इस वर्ग को 13 साल का समय बीतने के बाद भी इस वर्ग के कर्मियों को नियमति नहीं किया गया है। यही नहीं बार-बार मांग करने के बावजूद इस वर्ग को पंचायत से निकालकर आईपीएच विभाग के अधीन नहीं किया गया है।