इन बौद्ध समर्थकों ने की 15 हजार फीट ऊंचे पर्वत की परिक्रमा

Thursday, Aug 10, 2017 - 03:45 PM (IST)

केलांग (लाहौल-स्पीति): विश्व शांति और भाईचारे के लिए हजारों बौद्ध समर्थकों ने करीब 15 हजार फीट ऊंचे पवित्र ड्रिलबुरी पर्वत की परिक्रमा पूरी की। इसकी अगुवाई अवतारी लामा कुंगा रिम्पोछे ने की है। इस परिक्रमा में लद्दाख, किन्नौर, सिक्किम,  नेपाल, तिब्बत और विदेशी बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए। यंग द्रुगपा एसोसिएशन के बैनर तले लगातार दूसरी बार इस परिक्रमा का आयोजन किया गया। इसको पूरा करने के लिए श्रद्धालुओं ने करीब 25 किमी का जोखिम भरा सफर भी तय किया।


इस पर्वत की करीब 9 किमी सीधी चढ़ाई  
बताया जाता है कि इस पर्वत की करीब 9 किमी सीधी चढ़ाई भी शामिल है। भविष्य में बारालाचा दर्रा से तुपछिलिंग मठ तक करीब 200 किमी लंबी गेस्क्योर (पवित्र परिक्रमा) शुरू करने की योजना बनाई है। इस परिक्रमा में 2 साल की बच्ची से लेकर 75 साल तक के बुजुर्गों ने हिस्सा लिया था।  यह परिक्रमा कारदंग मठ से शुरू होकर सिला गोंपा में जाकर खत्म हुई।