स्कूलों की छुट्टियों में होगी कटौती, केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में हुए ये बड़े फैसले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 02:54 PM (IST)

शिमला : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज समेत सभी प्रदेश के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक की। बैठक में लॉकडाउन के बाद स्कूलों को खोलने के लिए हिमाचल ने अपने प्रस्ताव से अवगत करवाया। इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए हैं। निशंक ने हिमाचल सरकार को सलाह दी है कि हिमाचल में लॉकडाउन खुलने के बाद ही स्कूल खोलने पर विचार करें। सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग में निशंक ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित अन्य गतिविधियां शुरू होने पर ही स्कूल खोले जाए। इस दौरान मौजूद शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस पर दो मई को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों से इस बार कोई गैर शिक्षण कार्य नहीं लिया जाएगा, ताकि स्कूल खुलते ही शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाने पर फोकस कर सकें। सरकार का सिलेबस कम करने का भी कोई विचार नहीं है। लॉकडाउन लंबा चलता है तो ही इस बारे में सोचेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद होने से आने वाले दिनों में शैक्षणिक दिवस पूरे करने के लिए हर माह के दूसरे शनिवार सहित कुछ अन्य छुट्टियां कम की जा सकती हैं।

स्कूलों में पढ़ाई का समय भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दो मई को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी स्कूल खोलने के सभी विकल्पों के प्रस्तावों से सरकार को अवगत करवाया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री को व्हाट्सऐप और दूरदर्शन से करवाई जा रही पढ़ाई की जानकारी दी। ऑल इंडिया रेडियो से भी पढ़ाई के प्रस्ताव से अवगत करवाया। लॉकडाउन हटने के बाद बच्चों के आने से पहले शिक्षक स्कूलों में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार स्कूल खुलने पर प्रार्थना सभाओं पर रोक रहेगी। कक्षाएं सुबह-शाम दो शिफ्ट में लगेंगी। जहां बच्चों की संख्या अधिक है, वहां एक दिन छोड़कर भी कक्षाएं लगाई जा सकती हैं। एक कक्षा के बच्चों को दो कमरों में बिठाकर पढ़ाने की योजना है। 
PunjabKesari
प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों को पहली बार इस साल से गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भी मिड डे मील का राशन दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 967 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। इससे पहले छुट्टियों के दौरान मिड डे मील नहीं दिया जाता था। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूल खुलने तक बच्चों को मिड डे मील का राशन पूर्व की तरह राशन डिपो और घर पहुंचाकर देने की प्रक्रिया जारी रहेगी। शिक्षा मंत्री ने नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने की मांग की। बिलासपुर, ऊना में तीन और एक धर्मपुर में केंद्रीय स्कूल खोले जाने हैं। इन्हें खोलने की जल्द स्वीकृति देने की मांग केंद्र से की गई। शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से सभी डीटीएच कंपनियों को अनिवार्य तौर पर दूरदर्शन शिमला का चैनल दिखाने के आदेश देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों दूरदर्शन के माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई करवाई जा रही है। ऐसे में कुछ डीटीएच कंपनियों की ओर से फ्री टू एयर चैनल न दिखाने से समस्या आ रही है। सुरेश भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस बाबत जल्द आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News