मनकोटिया समर्थकों के निशाने पर CM के ये 5 मंत्री, 5 दिन में खोलेंगे चिट्ठे

Sunday, Jul 09, 2017 - 01:00 AM (IST)

धर्मशाला: मेजर विजय सिंह मनकोटिया के बाद अब उनके समर्थकों ने वीरभद्र सिंह सहित उनके मंत्रियों पर हमला बोल दिया है। शाहपुर में शनिवार को मनकोटिया समर्थकों द्वारा आयोजित बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष गगन सिंह ठाकुर, सुरेश ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, लाल सिंह राणा, कैप्टन प्रीतम चौधरी, सुभाष चौधरी, नरेंद्र चौधरी, विजय गुलेरिया, दिलवाग राणा, पवन ठाकुर, प्यारे लाल, ओम चंद, रामेश्वर, हरनाम सिंह चौहान, सुरिंद्र महाजन, आकाश, बिल्लू, सुभाष लम्बरदार, रवि, कपूर सिंह, कैप्टन शक्ति चंद, वीर सिंह, बलदेव ठाकुर, भीखम पटियाल, गंधर्व सिंह, वरियाम सिंह व हरबंस लाल ने कहा कि मेजर विजय सिंह मनकोटिया के खिलाफ बयानबाजी करने वाले मंत्री सुधीर शर्मा, प्रकाश चौधरी, सुजान सिंह पठानिया, ठाकुर सिंह भरमौरी व विप्लव ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मंत्री अपने निजी स्वार्थ के चलते मनकोटिया के खिलाफ बयानबाजी कर भ्रष्टाचार का साथ दे रहे हैं। 

मनकोटिया पर बयानवाजी कर अपने गुनाह को नहीं छुपा सकते 
मनकोटिया समर्थकों ने कहा कि ये लोग मनकोटिया पर बयानवाजी कर अपने गुनाह को नहीं छुपा सकते हैं व इनके काले चिट्ठे मनकोटिया के पास हैं तथा मनकोटिया 4-5 दिन बाद इन काले कारनामों को उजागर करेंगे। मनकोटिया समर्थकों ने बताया कि यह मंत्री मनकोटिया पर आरोप लगाने की बजाय खुद को बचाने के प्रयास शुरू कर दें। इस मौके पर मनकोटिया समर्थकों ने विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल व परिवहन मंत्री जी.एस. बाली के बयान का स्वागत किया है जोकि सच्चाई के पथ पर चलकर मनकोटिया का साथ दे रहे हैं।

सोनिया-राहुल को लिखा पत्र
मनकोटिया समर्थकों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उनके पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शाहपुर की जनता मनकोटिया के साथ है तथा मनकोटिया जो निर्णय लेंगे वह सभी को मान्य होगा।