इन 4 गांवों को अभी तक नहीं मिली ये सुविधा, लोग परेशान

Friday, Jun 30, 2017 - 04:54 PM (IST)

चुवाड़ी : चुवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धामग्रां, रखेड़, चक्की व हाथीधार गांव अभी तक सड़क सुविधा को तरस रहे हैं, जिस कारण लोगों को अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों किशन चंद, मदन लाल, प्रताप चंद, चनालू राम, कर्म चंद, सरवण कुमार व श्याम आदि का कहना है कि उनके गांवों में सड़क सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें 2 से 3 घंटे पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन गांवों के लोग 8 वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं परंतु उसके बावजूद स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। इन गांवों के लोग अपने कार्यों के चलते रोजाना डल्हौजी जाते हैं तो साथ ही बच्चों को भी जमा-2 की पढ़ाई करने के लिए डल्हौजी जाना पड़ता है और उन्हें वहां पहुंचने के लिए 7 से 8 किलोमीटर तक पैदल जंगली रास्ता तय करना पड़ता है, ऐसे में लोग सरकार के समुचित विकास के दावों को खोखला बता रहे हैं।