इन 4 गांव को नहीं मिली यह सुविधा, 2 से 3 घंटों का सफर पैदल तय करने को मजबूर

Tuesday, Sep 25, 2018 - 05:11 PM (IST)

चुवाड़ी : चुवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धामग्रां, रखेड़, चक्की व हाथीधार गांव अभी तक सड़क सुविधा को तरस रहे हैं जिस कारण लोगों को अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों किशन चंद, मदन लाल, प्रताप चंद, चनालू राम, कर्म चंद, सरवण कुमार व श्याम आदि का कहना है कि उनके गांवों में सड़क सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें 2 से 3 घंटे का पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन गांवों के लोग आठ वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं परंतु उसके बावजूद स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है।

इन गांवों के लोगों को अपने कार्यों के चलते रोजाना डल्हौजी जाना पड़ता है तो साथ ही बच्चों को भी जमा-2 की पढ़ाई करने के लिए डल्हौजी जाना पड़ता है और उन्हें वहां पहुंचने के लिए 7 से 8 किलोमीटर तक पैदल जंगलनुमा रास्ता तय करना पड़ता है, ऐसे में लोग सरकार के समुचित विकास के दावों को खोखला बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार सरकार व विभाग को अवगत करवा चुके हैं परंतु अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। लोगों ने सरकार व विभाग से पुन: मांग की है कि उनकी इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए उनके गांवों को शीघ्र सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। 

kirti