कोरोना वायरस : दिल्ली के जिस होटल में ठहरा था तिब्बती, उसी में ठहरे थे डल्हौजी के ये 4 लोग

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 04:52 PM (IST)

शिमला/चम्बा: हिमाचल में कोरोना वायरस के चलते हुई मैक्लोडगंज निवासी तिब्बती की मौत के बाद अब डल्हौजी के 4 लोग ऐसे भी सामने आए हैं जो दिल्ली के होटल में उक्त तिब्बती के अलावा 17 मार्च को ठहरे हुए थे। तिब्बती की मौत की खबर मिलते ही इन्होंने तिब्बत वैलफेयर एसोसिएशन डल्हौजी में इसकी जानकारी दी है। एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल डल्हौजी के बीएमओ को अवगत करवाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया। निरीक्षण में चारों में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। चारों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

18 मार्च को आए थे डल्हौजी, घरों में रहने की दी हिदायत

तिब्बती के अलावा 17 मार्च को पर्यटन नगरी डल्हौजी के 2 पुरुष, एक महिला और उनका एक छोटा बच्चा भी उसी होटल में ठहरे थे। ये लोग 18 मार्च को डल्हौजी आए थे लेकिन तिब्बती की मौत की खबर मिलने के बाद सहम गए हैं। बीएमओ डलहौजी विपिन शर्मा ने बताया कि तिब्बत वैलफेयर एसोसिएशन से डल्हौजी के 4 लोगों के दिल्ली में रहने की जानकारी मिली थी, जिनकी जांच की गई है। उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं, ऐसे में सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर उनकी रूटीन जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News