इन 3 गांव को अभी तक नहीं मिली यह सुविधा, पढ़ें खबर

Sunday, Oct 07, 2018 - 05:14 PM (IST)

तेलका : विकास खंड सलूणी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मौड़ा के तीन गांवों में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। जानकारी के अनुसार सालवां पंचायत के सलण, दिहोई व थलोगा गांवों की 1500 से अधिक की आबादी अभी भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा को तरस रही है। यहां के लोगों को अपनी जरूरत की खाद्य सामग्री व अन्य सामान पीठ पर या खच्चरों पर लादकर घरों को ले जाना पड़ता है। यही नहीं उक्त गांवों में यदि कोई व्यक्ति अधिक बीमार हो जाता है तो उसे पीठ पर उठाकर सड़क तक ले जाना पड़ता है और तब गाड़ी में बिठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है।

स्थानीय लोगों प्रकाश कुमार, देसराज, पप्पू, संजू बाबा, नीलक कुमार, चनालू राम, सीमा देवी, राजेश कुमार, ङ्क्षबदू, अनीता देवी, रेलमो, शांति देवी, नैणो देवी, रमेश कुमार, हेमराज व प्रेम राज आदि का कहना है कि आजादी के सात दशकों बाद भी उनके गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं जिस कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि सड़क न होने का सबसे बड़ा खामियाजा गर्भवती महिलाओं को उठाना पड़ता है उन्हें प्रसव के दौरान बड़ी मुश्किल से सड़क तक ले जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि कई बार विभाग से उक्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। लोगों ने विभाग से पुन: मांग की है कि जल्द काशनी से थलोगा गांव के लिए बनने वाले सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाए ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

kirti