सुक्खू बोले-बजट सत्र में उठाए जाएंगे हिमाचल के ये 2 बहुचर्चित मामले

Saturday, Feb 03, 2018 - 10:43 PM (IST)

शिमला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मार्च माह से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में सदन के भीतर बहुचर्चित गुडिय़ा और होशियार सिंह मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने ये दोनों मामले जोर-शोर से उठाए थे लेकिन अब सरकार इन मामलों पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकारें हैं और इन दोनों मामलों की जांच सी.बी.आई. कर रही है, जो केंद्र सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार से पूछा जाएगा कि गुडिय़ा और होशियार सिंह को कब न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार जनहित में अच्छा काम करेगी और अच्छी नीतियां बनाएगी तो उसका कांग्रेस समर्थन करेगी। यदि सरकार जनविरोधी निर्णय लेगी तो उसको लेकर सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरा जाएगा।