परिणाम घोषित होने के उपरांत नहीं होगी परीक्षार्थी की कैटागिरी, सब कैटागिरी में शुद्धि

Saturday, Mar 20, 2021 - 11:18 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी की कैटागिरी, सब कैटागिरी में किसी प्रकार की शुद्धि नहीं की जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी गलत कैटागिरी के कारण छात्रवृति से वंचित रहता है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक का होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के समस्त रा.व.मा.ध्रा.ऊ.ध् संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही कैटागिरी व सब कैटागिरी में बदलाव किया जा सकता है। उसके उपरांत छात्रवृति के लाभ हेतु किसी भी परीक्षार्थी की कैटागिरी, सब कैटागिरी में कोई बदलाव, शुद्धि नहीं की जा सकती है। बोर्ड की मानें तो ऐसा ध्यान में आया है कि कई परीक्षार्थियों की कैटागिरी, सब कैटागिरी पंजीकरण के समय संबंधित विद्यालयों द्वारा गलत अंकित कर दी जाती है तथा उसकी शुद्धि समय पर नहीं करवाई जाती है जिस कारण बहुत से मेधावी परीक्षार्थी सरकार द्वारा कैटागिरी के आधार पर दी जाने वाली छात्रवृति से वंचित रह जाते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सत्र 2021 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा से संबंधित यदि किसी परीक्षार्थी की कैटागिरी, सब कैटागिरी में किसी प्रकार की अशुद्धि हो, तो उसकी शुद्धि हेतु परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले बोर्ड कार्यालय में पत्र व्यवहार कर शुद्धि करवाना सुनिश्चित करें।
 

Content Writer

prashant sharma