शत-प्रतिशत टेस्टिंग करवाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि: राकेश पठानिया

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:17 AM (IST)

नूरपुर (स.ह.) : वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि पंचायतों की तर्ज पर नगर परिषद क्षेत्र नूरपुर में भी 10 जून से मैं स्वस्थ-मेरा वार्ड स्वस्थ अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय नगर परिषद हॉल में नगर पार्षदों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत टेस्टिंग करवाने पर सम्बंधित वार्ड मैंबर को विकास के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों के साथ शहरों को भी कोरोना मुक्त बनाना जरूरी है तभी हम कोरोना के विरुद्ध जारी इस लड़ाई को जीत पाएंगे।

वन मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को प्रारंभिक तौर पर ही फैलने से रोकने के लिए इस अभियान को मिशन मोड में चलाया जा रहा है ताकि हर परिवार को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड के विरुद हमारी सामूहिक लड़ाई है तथा हम इसे  एकजुट होकर लड़ेंगे। उन्होंने सभी से जिम्मेदार नागरिक के रूप में फर्ज निभाते हुए घर-घर तक इस अभियान को पहुंचाने की अपील की है। वन मंत्री ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लोगों को जल्दी वैक्सीन लगाने के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि अगले माह से वैक्सीन का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध होने के पश्चात टीकाकरण अभियान को और तेजी से चलाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News