वन रक्षक के एक पद पर 143 में होगी जद्दोजहद

Thursday, Oct 21, 2021 - 10:59 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा में वन रक्षक के 57 के लिए 8160 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में बैठेंगे। ऐसे में अब वन रक्षक के 1 पद को पाने के लिए 143 अभ्यर्थियों में जद्दोजहद रहेगी। फोरेस्ट सर्कल धर्मशाला के अंतर्गत 57 पदों के लिए 46,687 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसके चलते 13 सितम्बर 2021 से फिजीकल टेस्ट की प्रक्रिया आरंभ कर दी थी। आवेदन करने वालों में से केवल 24,890 अभ्यर्थियों ने ही ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया जिसमें से 16730 अभ्यर्थी इस टेस्ट को पास नहीं कर सके। चयनित हुए अभ्यर्थियों में 7507 युवक तथा 653 युवतियां शामिल हैं। बुधवार को ग्राउंड टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो गई। अंतिम दिन 413 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया जिसमें से 118 अभ्यर्थी पास हुए। इनमें 104 युवक तथा 14 युवतियां शामिल हुई। वन रक्षक पदों की भर्ती के लिए 7 नवम्बर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला में वन विभाग द्वारा इस परीक्षा को परौर स्थित राधा स्वामी भवन में आयोजित किया जाएगा। उधर, फोरेस्ट सर्कल धर्मशाला डी.आर. कौशल ने बताया कि बुधवार को फिजीकल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो गई। सर्कल के तहत 8160 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि परौर में 7 नवम्बर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
 

Content Writer

prashant sharma