यहां 1,273 उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज, पढ़ें पूरी खबर

Friday, May 11, 2018 - 09:00 AM (IST)

नालागढ़: विद्युत विभाग नालागढ़ के तहत बिजली के बिलों के पैसों पर कुंडली मारकर बैठे 1,273 उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने की लिस्ट जारी कर दी गई है। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत इनमें नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के उपभोक्ता शामिल हैं, जिनसे विभाग ने करीब  25,27,093 रुपए की राशि वसूलनी है। बिल न जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने के बाद उसे दोबारा नहीं जोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए इनकी सूची जारी करके कनैक्शन काटने के फरमान जारी कर दिए हैं। 


उपभोक्ता पर यह अतिरिक्त बोझ भी पड़ जाता है
विद्युत विभाग नालागढ़ ने नालागढ़ शहर सहित मंझौली व राजपुरा के तहत बिजली बिल जमा न करवाने वालों की सूची बिजली कनैक्शन काटने के लिए जारी कर दी है। बताया जाता है कि एक बार जब कनैक्शन कट जाता है तो उपभोक्ता को बिजली के लिए बिल की अदायगी तो करनी ही पड़ती है लेकिन साथ ही उसे री-कनैक्शन फीस भी भरनी पड़ती है। ऐसे में एक उपभोक्ता पर यह अतिरिक्त बोझ भी पड़ जाता है, वहीं विद्युत विभाग को पैसे नहीं मिल पाते हैं।

kirti